सड़क हादसे ने ली जनसंपर्क अधिकारी की जान, शादी से लौटते वक्त हुआ ये हादसा

Pro officer died in accident
सुयश भट्ट । Dec 13 2021 1:51PM

सोमवार सुबह बैरसिया से ब्यावरा होते जनसंपर्क अधिकारी केपी सिंह दांगी गुना की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बीनागंज के पास पाखरियापुरा पर सड़क हादसा हो गया। और नेशनल हाईवे पर उनकी कार गड्ढे में गिरकर पलट गई।

भोपाल। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बीनागंज के पाखरियापुरा में जनसंपर्क अधिकारी केपी सिंह दांगी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी मिली है कि जिससे उनकी मौत हो गई है। वर्तमान में केपी दांगी गुना जिले के जनसंपर्क अधिकारी थे।  

इसे भी पढ़ें:MP में एक बार फिर बढ़े कोरोना के केस, भोपाल से सामने आए सबसे ज्यादा केस 

आपको बता दें कि सोमवार सुबह बैरसिया से ब्यावरा होते जनसंपर्क अधिकारी केपी सिंह दांगी गुना की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बीनागंज के पास पाखरियापुरा पर सड़क हादसा हो गया। और नेशनल हाईवे पर उनकी कार गड्ढे में गिरकर पलट गई। बताया जा रहा है कि वह बैरसिया की ओर से शादी समारोह से लौट रहे थे।

इसे भी पढ़ें:दिग्गी का नया दांव : विवादित कॉमेडियन को किया आमंत्रित, भोपाल में होगा शो ! 

वहीं अनियंत्रित होकर कार पलटने से जनसंपर्क अधिकारी केपी सिंह दांगी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें तत्काल ब्यावरा अस्पताल में लाया गया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़