नीतीश की भूमिका से आहत दिखायी दीं मीरा कुमार

Role of Nitish Kumar hurting Meira Kumar
[email protected] । Jul 13 2017 4:12PM

राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की पीड़ा आज साफ झलकी। उन्होंने कहा कि कभी नजदीकी भी साथ छोड़ देते हैं।

देहरादून। राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की पीड़ा आज साफ झलकी। उन्होंने कहा कि कभी नजदीकी भी साथ छोड़ देते हैं। अंतरात्मा की आवाज पर अपने लिये वोट मांग रहीं मीरा ने यहां संवाददाताओं के इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा, 'जीवन में कभी नजदीकी साथी आपका साथ छोड़ देते हैं।'

मीरा से पूछा गया था कि आपकी आवाज क्या नीतिश कुमार की अंतरात्मा तक नहीं पहुंच पायी। इसके जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि अंतरात्मा को पुकार का प्रभाव जरूर ​पड़ता है। इस संबंध में उन्होंने वीवी गिरि का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें अंतरात्मा की आवाज पर ही वोट मिले थे। यह पूछे जाने पर कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके लोकसभा अध्यक्ष के कार्यकाल में विपक्षी दल के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है, मीरा ने कहा कि वह सुषमा ही थीं जिन्होंने लोकसभा में उनकी कई बार तारीफ की थी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में भारत की विविधता पर कुठाराघात हुआ है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब की आवाज बनकर खड़े हों और अंतरात्मा की आवाज पर निर्णय लें। राज्यों में जाकर अपने लिये समर्थन जुटा रहीं मीरा आज यहां के एक दिवसीय दौरे पर थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़