वोट बटोरने के मकसद से राम मंदिर का मुद्दा उठा रहे हैं भागवत: कांग्रेस

RSS Chief Raking Up Ram Temple Issue To Garner Votes For BJP In Gujarat: Congress

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अयोध्या विवाद उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है और उसका फैसला शीर्ष न्यायालय ही करेगा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर मुद्दे को केवल इसीलिए उठा रहे हैं ताकि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए वोट बटोरे जा सके तथा देश के लिए चिंता का विषय बने मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अयोध्या विवाद उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है और उसका फैसला शीर्ष न्यायालय ही करेगा। वह जो भी फैसला करेगा वह ‘सर्वमान्य होगा।’

शर्मा ने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश चलाने के लिए लोगों ने वोट दिया था। उन्होंने इस विषय को लेकर चुनाव नहीं लड़ा था। उन्होंने दावा किया, ‘‘ चुनाव सामने है तो, ये विषय सामने आ गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस वक्त देश को जवाब चाहिए कि करोड़ों रोजगार कहाँ गए? हमारी अर्थव्यवस्था क्यों चरमराई? हमारे बाज़ार क्यों टूटे, हमारे नौजवान क्यों हताश हैं? हमको ये जवाब पहले चाहिए।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘ यही हम कह रहे हैं कि ये (सरकार)असली विषय से भाग रहे हैं। जनता से जुड़ी हुई जो बुनियादी समस्याएँ हैं, उनसे भाग रहे हैं। ’’

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख भागवत ने कल कर्नाटक के उडुपी में विहिप नेताओं और विभिन्न साधु-संतों को ‘धर्म संसद’ में संबोधित करते हुए कहा था कि इस बात को लेकर कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम इसका निर्माण करेंगे। यह कोई लोकलुभावन घोषणा नहीं बल्कि हमारी आस्था का मामला है। यह नहीं बदलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़