लखीमपुर हिंसा पर RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, ठीक तरह से जांच कर कसूरवारों को मिलनी चाहिए सजा

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना होनी नहीं चाहिए और जो भी कसूरवार हैं उसकी जांच कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोई भी आंदोलन हिंसा की ओर ना जाएं बल्कि संवाद से समाधान की ओर जाए ताकि देश तेज गति से विकास कर सके।
लखीमपुर हिंसा को लेकर देश में लगातार राजनीति हो रही है। लखीमपुर हिंसा में कुल 8 लोगों के मृत्यु की खबर है। इन सबके बीच आरएसएस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना होनी नहीं चाहिए और जो भी कसूरवार हैं उसकी जांच कर उन्हें सजा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोई भी आंदोलन हिंसा की ओर ना जाएं बल्कि संवाद से समाधान की ओर जाए ताकि देश तेज गति से विकास कर सके।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा, आठ की मौत
इसके साथ ही इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत को समर्थ और सुरक्षित देश बनना है क्योंकि आज देश की सुरक्षा और एकता पर कई खतरे मंडरा रहे हैं इसलिए मैं उस घटना की निंदा करता हूं। नेताओं के वहां जाने पर इंद्रेश कुमार ने कहा कि वह वहां शांति-सद्भाव स्थापित करने के लिए जा रहे होते तो कोई उन्हें रोकता नहीं, वह वहां पर जले पर घी डालकर और भड़काने तथा गुमराह करने जा रहे होंगे। यही काम करने जा रहे होंगे इसलिए प्रशासन इजाजत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर कई निर्णय लिए हैं। नेताओं और दलों को प्रशासन का समर्थन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: लखीमपुर घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- दोषियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को यहां भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। यह घटना तिकोनिया कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया-बनबीरपुर मार्ग पर हुई। खबरों के मुताबिक दो एसयूवी वाहनों द्वारा कथित रूप से प्रदर्शनकारियों को कुचले जाने के बाद नाराज किसानों ने दो एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) में आग लगा दी। खीरी के जिलाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तिकोनिया में मीडियाकर्मियों को बताया कि इस घटना में चार किसान और चार अन्य (एसयूवी सवार) मारे गए।
अन्य न्यूज़












