NRC को लेकर चिंता ना करे बचपन से बंगाल में रह रहे मुसलमान: रूपा गांगुली

rupa-ganguly-statement-on-nrc
[email protected] । Aug 22 2018 6:36PM

भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने आज कहा कि बचपन से ही पश्चिम बंगाल में रह रहे मुस्लिमों को एनआरसी को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए।

कोलकाता। भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने आज कहा कि बचपन से ही पश्चिम बंगाल में रह रहे मुस्लिमों को एनआरसी को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक दलों के एक हिस्से से आग्रह किया कि वे ‘‘राष्ट्रीय हित के लिए’’ हर मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करें। रूपा गांगुली का यह बयान असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी(एनआरसी) को लेकर तृणमूल कांग्रेस तथा भाजपा के बीच वाकयुद्ध की पृष्ठभूमि में आया है।

रूपा ने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा कि विभाजन के बाद पाकिस्तान का गठन इस आधार पर हुआ कि वह एक मुस्लिम देश बन गया है। बांग्लादेश (तब पूर्वी पाकिस्तान) मुख्य रूप से मुसलमानों के लिए था। पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा बना क्योंकि यह हिंदुओं के लिए था जो पूर्वी पाकिस्तान से आए थे क्योंकि उन्हें वहां से बाहर निकाला गया था। उन्होंने कहा, "बचपन से ही भारत में रह रहे मुस्लिमों सहित अन्य लोगों को एनआरसी के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।"

रूपा ने कहा, "जो मुसलमान बचपन से ही (कई दशकों तक) बंगाल में रह रहे हैं, उन्हें एनआरसी के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका राष्ट्रीय हित के लिए राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।’’ तृणमूल ने भाजपा पर "बंगाली विरोधी" होने का आरोप लगाया है और कहा कि उसने लोगों को धार्मिक आधार पर विभाजित करने की कोशिश की है। भाजपा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि तृणमूल सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए राज्य को बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए सुरक्षित ठिकाने में बदल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़