Sakshi Murder Case: 640 पन्नों की चार्जशीट में साहिल के गुनाहों का पूरा ब्यौरा, सबूतों का जिक्र

Sakshi Murder Case
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 28 2023 5:26PM

पुलिस ने कहा कि 28 मई को नई दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के 20 वर्षीय व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर कई बार चाकू मारकर और उसके सिर को पत्थर से कुचलकर नाबालिग की हत्या कर दी गई थी।

दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी साहिल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 640 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी साहिल के खिलाफ 640 पन्नों की अंतिम चार्जशीट अदालत में दाखिल की गई है। पुलिस ने कहा कि 28 मई को नई दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के 20 वर्षीय व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर कई बार चाकू मारकर और उसके सिर को पत्थर से कुचलकर नाबालिग की हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: Delhi Robbery | प्रगति मैदान के बाद दिल्ली के कश्मीरी गेट पर दिनदहाड़े डकैती, कारोबारी से 4 लाख रुपये की लूट

चाकू से कई बार वार  

आरोपी को दिल्ली पुलिस ने 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले पुलिस ने शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग की हत्या के लिए आरोपी द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया था। घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि साहिल कथित तौर पर लड़की पर चाकू से कई बार वार कर रहा है। जब वह जमीन पर गिर पड़ी तब भी वह उस पर चाकू से हमला करता रहा। उसने उसे लात मारी और फिर पास में पड़े एक कंक्रीट स्लैब को उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया। इस दौरान फ़ुटेज में लोगों को घटनाओं को होते हुए और बिना किसी हस्तक्षेप के चलते हुए दिखाया गया। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Metro Viral VIDEO: मेट्रो में कपल और आंटियों के बीच हुई जमकर बहस, लड़का बोला हम कुछ भी करें आपको क्या? वीडियो वायरल

चार्जशीट में आर्म्स एक्ट, 354ए और 509 आईपीसी, एससी एसटी एक्ट भी जोड़े गए हैं। पीडिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने बताया था कि पीड़िता के शरीर पर चोट के 34 निशान मिले थे और उसकी खोपड़ी फट गई थी। राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग ने भी दिल्ली पुलिस से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़