संयुक्त रैली में भाजपा पर बरसे अखिलेश-जयंत, बोले- लाल का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा

Akhilesh Yadav

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का देखा आपने क्या हाल है, बिजनौर में विधायक ने नारियल फोड़ा, सड़क टूट गई। जयंत चौधरी ने कहा कि आज इसी मंच से मैं गठबंधन का एलान करता हूं, यह डबल इंजन की सरकार आएगी और प्रदेश को नए आयाम तक ले जाएगी।

मेरठ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में तमाम पार्टियां मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता जयंत चौधरी ने मेरठ में मंगलवार को संयुक्त रैली की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। जयंत चौधरी ने कहा कि हम लोग लखीमपुर की घटना को भूल नहीं सकते हैं कि किस तरह से किसानों को रौंदा गया था। 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। पहले मैंने घोषणा की थी कि रालोद अपनी जमीन देगी और शहीद किसानों के बलिदान में स्मारक बनाएंगे।

सपा-रालोद के बीच हुआ गठबंधन

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का देखा आपने क्या हाल है, बिजनौर में विधायक ने नारियल फोड़ा, सड़क टूट गई। जयंत चौधरी ने कहा कि आज इसी मंच से मैं गठबंधन का एलान करता हूं, यह डबल इंजन की सरकार आएगी और प्रदेश को नए आयाम तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि एक साथ किसानों पर वार हुआ, किसानों का अपमान हुआ। लेकिन भाजपा के किसी भी नेता की एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं हुई।

वहीं सपा प्रमुख ने एक ट्वीट में लिखा कि भाजपा के लिए रेड एलर्ट है महंगाई का, बेरोज़गारी-बेकारी का, किसान-मज़दूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और लाल टोपी का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। लाल का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा!

अखिलेश यादव ने कहा कि यह मैदान भर गया है और अभी भी लोगों का आना जारी है, इस भव्य और शानदार रैली के लिए मैं राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरठ की धरती क्रांतिकारी धरती है और मैं इसे नमन करता हूं। चौधरी चरण सिंह जी ने न केवल पूरे प्रदेश बल्कि देश के किसानों को जगाने का काम किया। साथ ही साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान देकर इस लोकतंत्र में हमे और आपको अधिकार देने का काम किया है। डॉ राम मनोहर लोहिया जिन्होंने देश को नई दिशा दी। लोकतंत्र में सबको बराबरी का हक मिले, कोई जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र इत्यादि का भेद न हो वो व्यवस्था देने का काम किया। मैं इन तमाम लोगों को नमन करता हूं।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में बदलाव होगा। आप लोगों के बीच में आकर, यह जनसैलाब देखकर मैं कह सकता हूं कि पश्चिम में भाजपा का सूर्य हमेशा के लिए डूब जाएगा। इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 2022 में बदलाव होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़