समृति ईरानी बोलीं, परिधान उद्योग के साथ खड़ी है सरकार

Samriti Irani

उन्होंने आगे लिखा है कि आपूर्ति समय सीमा को फिर से निर्धारित किया जा सकता है और भुगतान योजना आगे बढ़ायी जा सकती है। मंत्री ने कहा कि हम दुनिया को दिखाये कि भारत सहानुभूति के साथ व्यापार कर सकता है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि सरकार कारोना वायरस संक्रमण के संकट के इस दौर में परिधान बनाने वाले उद्योग के साथ है। साथ ही उन्होंने सिले सिलाए कपड़ों का व्यापार करने वालों से भी आग्रह किया है कि वे खरीद आर्डर रद्द न करें। ईरानी ने ट्वीट में कहा, ‘‘सरकार कपड़ा उद्योग के साथ कंधा-से-कंधा मिलाकर खड़ी है। मेरी खरीदारों से अपील है कि वे एक भी आर्डर रद्द नहीं करें।’’ उन्होंने आगे लिखा है कि आपूर्ति समय सीमा को फिर से निर्धारित किया जा सकता है और भुगतान योजना आगे बढ़ायी जा सकती है।’’ मंत्री ने कहा कि हम दुनिया को दिखाये कि भारत सहानुभूति के साथ व्यापार कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़