बागियों को संजय राउत का संदेश, घर के दरवाजे खुले हैं, गुलामी की जगह स्वाभिमान से करें फैसला

Sanjay Raut
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 23 2022 6:13PM

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बागियों को एक बार फिर से बातचीच का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विचार विमर्श के जरिये रास्ता निकाला जा सकता है। चर्चा की जा सकती है। घर के दरवाजे खुले हैं।

गोवाहाटी में एकनाथ शिंदे का कुनबा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। 42 विधायकों का वीडियो जारी कर एक तरह से ये बताने की कोशिश की कि शिवसेना में वही होगा जो हम चाहेंगे। संख्याबल पूरी तरह से एकनाथ शिंदे के साथ नजर आ रहा है। जिसके बाद शिवसेना की तरफ से लगातार ये उम्मीद लगाकर रखे हैं कि विधायक जब मुंबई आएंगे तो कई लोग एकनाथ शिंदे का दामन छोड़ देंगे। महाराष्ट्र के इस सियासी संकट के बीच संजय राउत की तरफ से लगातार बयान दिए जा रहे हैं। हालिया ट्वीट में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "बातचीत के लिए दरवाजे अभी भी खुले हैं..चर्चा ही आगे बढ़ा सकती है।"

इसे भी पढ़ें: संजय राउत के बयान पर NCP के छगन भुजबल ने कहा- उन्हें कोई नहीं रोक रोक सकता, हर पार्टी अपने रास्ते पर जा सकती है

शिवसेना नेता और महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बागियों को एक बार फिर से बातचीच का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विचार विमर्श के जरिये रास्ता निकाला जा सकता है। चर्चा की जा सकती है। घर के दरवाजे खुले हैं। आइए गुलामी की जगह स्वाभिमान से फैसला करें। इससे पहले संजय राउत की तरफ से बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि विधायक चाहेंगे तो शिवसेना महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होने को तैयार हैं। संजय राउत ने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से संदेश नहीं देना चाहिए। वे लोग मुंबई वापस आकर बात करें, सीएम से चर्चा करें।  

इसे भी पढ़ें: बागी विधायकों को भेज दीजिए बंगाल, देंगे अच्छा आतिथ्य: MVA संकट पर बोलीं ममता बनर्जी

शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवरों के कारण महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर संकट गहराने के बीच पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में  कहा गया कि विश्वासघाती विधायकों को “समय रहते अपने तरीके सुधार लेने” चाहिए। इसमें कहा गया है कि जो विधायक भाजपा के “दबाव की रणनीति और प्रलोभन” के आगे झुक गए हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि अगर शिवसेना के आम कार्यकर्ताओं ने अपना मन बना लिया तो वे “स्थायी रूप से पूर्व” हो जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़