गायों की हुई बदत्तर हालात के लिए भाजपा जिम्मेदारः संत गोपालदास

Sant Gopal Das says BJP responsible for poor condition of cows

पिछले लंबे समय से गौचरान भूमि को मुक्त करवाने के लिए अनशन कर रहे संत गोपालदास ने देश और प्रदेश में गायों की हुई बदत्तर हालत पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि गाय व राम के नाम पर सत्ता में आई भाजपा के राज में ही गायों की सबसे ज्यादा हालत खराब हुई है।

जींद। पिछले लंबे समय से गौचरान भूमि को मुक्त करवाने के लिए अनशन कर रहे संत गोपालदास ने देश और प्रदेश में गायों की हुई बदत्तर हालत पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि गाय व राम के नाम पर सत्ता में आई भाजपा के राज में ही गायों की सबसे ज्यादा हालत खराब हुई है। गोपालदास ने सरकार को नसीहत दी कि स्वच्छ भारत अभियान चलाने से कुछ नहीं होता है। अच्छी ड्रेस पहनने से काम नही चलता है, मन भी साफ होना चाहिए।

संतों की सरकार कहलाने वाली सरकार का भी भेद खुल गया है। सस्ती लोकप्रियता एवं राजनीति के चलते ही गाय से सौतेला व्यवहार हो रहा है। संत गोपालदास जींद में अस्थायी नंदीशाला में मर रहे गौवंश को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा दिए गए धरने में पत्रकारों से बात कर रहे थे। संत गोपाल दास ने राज्य सरकार को सत्ता में आने से पहले किये गये 10 वायदों की याद दिलवाकर उन पर कार्रवाई की मांग की है। संत गोपाल दास ने कहा कि जो सरकार गौ संरक्षण का वादा करके सरकार में आई थी वो अब अपने किये हुए वायदों से दूर भाग रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़