नवजोत सिंह सिद्धू की अपील पर कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

SC reserves verdict on Navjot Singh Sidhu''s plea in 1988 road rage case
[email protected] । Apr 18 2018 4:12PM

उच्चतम न्यायालय ने तीस साल पुराने रोड रेज के मामले में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और अब मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अपील पर सुनवाई पूरी कर ली।

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने तीस साल पुराने रोड रेज के मामले में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और अब मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की अपील पर सुनवाई पूरी कर ली। सिद्धू ने इस घटना में उन्हें दोषी ठहराने और तीन साल की सजा सुनाने के पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती दे रखी है। न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि फैसला बाद में सुनाया जायेगा। सिद्धू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आर एस चीमा ने कहा कि पीडि़त की मृत्यु के कारण के संबंध में रिकार्ड पर लाये गये साक्ष्य ‘अनिश्चित और विरोधाभासी’ हैं।

उन्होंने कहा कि मृतक गुरनाम सिंह की मृत्यु के कारण के बारे में मेडिकल राय भी ‘अस्पष्ट’ है। पीठ ने सिद्धू के साथ ही तीन साल की सजा पाने वाले रूपिन्दर सिंह संधू की अपील पर भी सुनवाई पूरी कर ली। पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने इससे पहले पीठ से कहा था कि उच्च न्यायालय का निष्कर्ष मेडिकल साक्ष्य पर नहीं बल्कि ‘राय’ पर आधारित है। हालांकि , अमरिन्दर सिंह सरकार ने 12 अप्रैल को सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत में उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया।

यह घटना 27 दिसंबर , 1988 की है जब गुरनाम सिंह , जसविन्दर सिंह और एक अन्य व्यक्ति एक विवाह कार्यक्रम के लिये बैंक से पैसा निकालने जा रहे थे तो पटियाला में शेरनवाला गेट क्रासिंग के निकट एक जिप्सी में सिद्धू और संधू कथित रूप से मौजूद थे। आरोप है कि जब वे क्रासिंग पर पहुंचे तो मारूति कार चला रहे मुरनाम सिंह ने देखा की जिप्सी बीच सड़क पर खड़ी है। उन्होंने जिप्सी में सवार सिद्धू और संधू से गाड़ी हटाने के लिये कहा जिसे लेकर दोनों में तीखी तकरार हो गई। पुलिस का दावा हैकि सिद्धू ने सिंह की पिटाई की और घटनास्थल से भाग गये। घायल सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

इस मामले में निचली अदालत ने सितंबर 1999 में सिद्धू को हत्या के आरोप से बरी कर दिया। लेकिन उच्च न्यायालय ने दिसंबर, 2006 में इस फैसले को उलटते हुये सिद्धू और सह आरोपी संधू को गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया और उन्हें तीन तीन साल की कैद तथा एक एक लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई। बाद में, शीर्ष अदालत ने 2007 में सिद्धू और संधू को दोषी ठहराने के फैसले पर रोक लगाते हुये उनके अमृतसर लोकसभा सीट के लिये उपचुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़