MP में लगातार सामने आ रहे हैं डेंगू के डराने वाले केस, इस जिले में मिले है 144 मरीज

बीते साल के मुकाबले इस साल जिले में डेंगू के दुगुने से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक डेंगू के 144 मरीज सामने आ चुके हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश में लोग कोरोना संक्रमण से अभी उबरे नहीं थे कि डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में डेंगू तेजी से अपना पैर पसरता जा रहा है। मंदसौर जिले से डेंगू के 144 मरीज सामने आ चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:15 अगस्त पर हो सकता है बड़ा साइबर अटैक , डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर हो सकता है हमला
आपको बता दें कि बीते साल के मुकाबले इस साल जिले में डेंगू के दुगुने से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक डेंगू के 144 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि जिले के शहर की अलग-अलग मोहल्ले और कॉलोनियों से 56 मामले सामने आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें:BJYM के प्रदेश अध्यक्ष को राष्ट्रगान पर ज्ञान देना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस मामले में जिला कलेक्टर मनोज पुष्प स्थिति को नियंत्रण में होने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि लार्वा को नियंत्रण करने में शहरी और ग्रामीण टीमें लगातार कार्य कर रही है। जिन इलाकों से ज्यादा मरीज आ रहे हैं वहां मेडिकल कैंप लगाया गया है।
अन्य न्यूज़













