नोएडा में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक मिनी बस पलटी

School children taking turns in Noida

नोएडा में स्कूली बच्चों से भरी एक मिनी बस सुबह पलट गई। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में शशि चौक के पास सुबह करीब साढे सात बजे हुए इस हादसे में कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए।

नोएडा (उप्र)। नोएडा में स्कूली बच्चों से भरी एक मिनी बस सुबह पलट गई। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में शशि चौक के पास सुबह करीब साढे सात बजे हुए इस हादसे में कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक अवनीश दीक्षित ने बताया कि सुबह करीब साढे सात बजे नौ स्कूली बच्चों और दो अध्यापिकाओं को लेकर जा रही विश्व भारती पब्लिक स्कूल की बस शशि चौक पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

उन्होंने बताया कि बस पलटने से उसमें सवार बच्चे और शिक्षिकाएं फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों और अध्यापिकाओं को सकुशल बाहर निकाला। कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए हैं। दीक्षित ने बताया कि बस एक प्राइवेट ट्रैवलर की थी। वह स्कूल की बस नहीं थी। बस मालिक ने सुरक्षा के पूरे मानक पूरे नहीं किए थे। इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।इस हादसे के कारण शशि चौक पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़