कोविड-19 के मामलों में आई कमी को देखते हुए पंजाब, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में आज से खुले स्कूल

Schools opened in these states including Punjab, Chhattisgarh

उत्तराखण्ड सरकार ने भी 9वीं से लेकर 12वीं कक्षाओं तक के छात्र-छात्राओं के लिए 2 अगस्त 2021 से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोले जाने के आदेश दे दिए है।

पंजाब राज्य में आज से सभी कक्षाओं के स्कूल खुल गए हैं। लुधियाना में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया, "हमारा स्कूल डबल शिफ्ट में चल रहा है। आज 40% बच्चे आए हैं। बच्चों और उनके माता-पिता में बहुत उत्साह है। हम कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं।" वहीं अमृतसर में एक स्कूल की 5वीं कक्षा की छात्रा ने बताया, "हमें शिक्षक ने बताया है​ कि स्कूल में किसी से हाथ नहीं मिलाने हैं और दूरी बनाकर रखनी है। स्कूल आकर बहुत अच्छा लग रहा है।"

इसे भी पढ़ें: जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर PM मोदी से मुलाकात करेंगे CM नीतीश, मिलने का मांगेंगे समय

बता दें कि पंजाब के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य में भी 2 अगस्त से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। एक छात्रा ने बताया, "हम बहुत दिन बाद स्कूल आ रहे हैं इसलिए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ऑनलाइन क्लास लेकर बहुत बोर हो गई थी।" 

इसे भी पढ़ें: असम: कांग्रेस के विधायक सुशांत बोरगोहेन और तरुण गोगोई की ओएसडी रहीं बरनाली ने थामा बीजेपी का दामन

उत्तराखण्ड सरकार ने भी 9वीं से लेकर 12वीं कक्षाओं तक के छात्र-छात्राओं के लिए 2 अगस्त 2021 से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोले जाने के आदेश दे दिए है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी कक्षा 10 से कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को 2 अगस्त 2021 से खोले जाने की छूट दी है।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़