कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

Search operation
ANI

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में हीरानगर सेक्टर में जंगी चक के पास तरना नाले में संदिग्ध लोगों की आवाजाही का संदेह हुआ।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने सघन तलाश अभियान शुरू किया है। इन व्यक्तियों के आतंकवादी होने का संदेह है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में हीरानगर सेक्टर में जंगी चक के पास तरना नाले में संदिग्ध लोगों की आवाजाही का संदेह हुआ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सान्याल सीमा पुलिस चौकी के पूरे क्षेत्र में शीघ्र अलर्ट जारी किया गया और पुलिस, सेना एवं सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को संयुक्त तलाश एवं घेराबंदी अभियान के लिए रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि तरना नाला तथा रख सरकार पाल्ही और पथवाल सहित आसपास के गांवों में तलाश अभियान अभी जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़