कोलकाता में अमित शाह की रैली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

Amit Shah
X@BJP

अधिकारी ने बताया कि शहर में यातायात को सुचारू रखने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है, हालांकि रैली के मद्देनजर आरआर एवेन्यू, डोरिना क्रॉसिंग, बेंटिक स्ट्रीट और वाटरलू स्ट्रीट कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अमित शाह की रैली के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त और सहायक आयुक्त रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित 1,000 से अधिक पुलिस कर्मी उस क्षेत्र में तैनात रहेंगे, जहां शाह रैली को संबोधित करने वाले हैं। कोलकाता पुलिस अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं कि शाह की रैली शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में कार्यक्रम स्थल को छह क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जो छह उपायुक्तों की निगरानी में होगा। अधिकारी ने बताया कि सहायक आयुक्त और अन्य पुलिस कर्मी उपायुक्त की सहायता करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि शहर में यातायात को सुचारू रखने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है, हालांकि रैली के मद्देनजर आरआर एवेन्यू, डोरिना क्रॉसिंग, बेंटिक स्ट्रीट और वाटरलू स्ट्रीट कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा, हमने लोगों को सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच शहर के मध्य भाग में सड़कों पर आवाजाही से बचने की सलाह दी है। 

राज्य प्रशासन ने शुरू में उस स्थान पर भाजपा की रैली का विरोध किया था, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस हर साल 21 जुलाई को अपनी शहीद रैली आयोजित करती है। हालांकि, बाद में कोलकाता उच्च न्यायालय की एकल पीठ और खंडपीठ दोनों में भाजपा के कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़