बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28, 2019 11:26AM
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से शव बरामद किया गया।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में शुक्रवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक पुख्ता सूचना के आधार पर, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के क्रालपोरा चेकपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और एक तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर गोलीबारी की।
इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में शहीद पुलिस अधिकारी के परिवार से मिले अमित शाह, सौंपा नियुक्ति पत्र
प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ स्थल से शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
#UPDATE Budgam (J&K) encounter: Firing stopped, body of one terrorist recovered. Search operation underway. https://t.co/8chSCS6LHl
— ANI (@ANI) June 28, 2019
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।