कुलगाम में आतंकियों ने CRPF के बंकर पर की गोलीबारी, एक अधिकारी जख्मी

Jammu Kashmir

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में बल के एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर पर गोलीबारी की जिसमें अर्द्धसैनिक बल का एक अधिकारी घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में निहामा में सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन के बंकर पर आतंकवादियों ने रात करीब पौने नौ बजे गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में बल के एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, राजौरी में एलओसी के पास अग्रिम इलाकों पर की गोलाबारी 

वहीं, बारामूला जिले में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के दो जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों का पीछा किया और मुठभेड़ में उनमें से दो को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के करीरी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इन आतंकवादियों के लश्कर ए तैयबा से संबद्ध होने का संदेह है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़