Corona Virus के बढ़ते मामलों को देखते हुए Akhilesh Yadav ने दे डाली चेतावनी, कहा- बीजेपी चूक...

akhilesh yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 21 2025 9:58AM

कई बीमारियां अपना रूप बदलकर आती है। सरकार को पहले से ही स्वास्थ्य चिकित्सा और सूचना तंत्र का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे लोगों में डर फैलने से रोका जा सके। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सरकार को आगाह किया है। ख़तरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। हांगकांग और सिंगापुर के अलावा अब कोरोना वायरस संक्रमण भारत में भी पैर पसारने लगा है। कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी के कारण लोग भी चिंतित हो रहे है। कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। इसे लेकर अब चिंता भी अधिक होने लगी है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार को समय रहते कदम उठाने की अपील की है।

अखिलेश यादव का कहना है कि कई बीमारियां अपना रूप बदलकर आती है। सरकार को पहले से ही स्वास्थ्य चिकित्सा और सूचना तंत्र का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे लोगों में डर फैलने से रोका जा सके। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सरकार को आगाह किया है। उन्होंने लिखा ख़तरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा, पिछली बार की तरह की लापरवाही व बदइंतज़ामी की चूक फिर से न दोहराई जाए। भाजपा की चूक अक्सर लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है। अब तो कोरोना का वो टीका भी नाकाम साबित हो चुका है, जिसके सर्टिफिकेट बढ़-चढ़कर बाँटें गये थे। इसीलिए इस बार सजगता की और भी अधिक ज़रूरत है। हम सबको जनता को ये समझाना है कि कोरोना के हालात हालाँकि अभी बेहद गंभीर नहीं हैं, फिर भी इसके प्रति उपेक्षा न बरती जाए क्योंकि ऐसी बीमारियां रूप बदलकर आती हैं अतः सरकार अपने स्वास्थ्य-चिकित्सा और सूचना तंत्र का सदुपयोग करे और जनता में कोरोना का भय न फैलने दे।

उन्होंने कहा कि हमें जनता को ये समझाना होगा कि कोरोना के वर्तमान में हालात अभी गंभीर नहीं है। उसके प्रति किसी तरह की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। ऐसी बीमारियां रुप बदलकर आती है। ऐसे में सरकार को स्वास्थ्य व चिकित्सा तंत्र को मजबूत करना होगा। जनता में भी कोरोना को लेकर किसी तरह का भय ना फैलने दिया जाए।

गौरतलब है कि भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के मामले अभी कम देखने को मिल रहे है। हालांकि इन मामलों में तेजी भी आ सकती है, इसे भी कोई नकार नहीं रहा है। हालांकि शुरुआती मामले जो सामने आए हैं उनमें मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरुरत नहीं है। इससे बचने के लिए अभी से पर्याप्त कदम उठाने जरुरी है।

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़