सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करना महात्मा गांधी का अपमान है: कांग्रेस

seeking-bharat-ratna-for-savarkar-is-an-insult-to-mahatma-gandhi-says-congress
[email protected] । Oct 18 2019 8:18AM

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने हिंदुत्व के सबसे बड़े पैरोकारों में से एक सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने की वकालत की है।

गुवाहाटी। हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकार के लिए भारत रत्न की महाराष्ट्र भाजपा की मांग पर वरिष्ठ कांग्रेस नेतादेवव्रत सैकिया ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि यह महात्मा गांधी की स्मृतियों का अपमान है क्योंकि उन पर राष्ट्रपिता की हत्या के मामले में सह-साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया गया था। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने हिंदुत्व के सबसे बड़े पैरोकारों में से एक सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने की वकालत की है।

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने भाजपा की सोच को बताया फासीवादी, बोले- देश में लोकतंत्र को खतरा है

असम विधानसभा में विपक्ष के नेता सैकिया ने कहा, “मरणोपरांत सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति का अपमान है।” उन्होंने एक बयान में कहा कि सावरकर पर महात्मा गांधी की हत्या के मामले मेंसह साजिशकर्ता थे होने का आरोप लगाया गया था । हालाकि, साक्ष्यों के अभाव में उन्हें बरी किया गया था । मामले में सरदार वल्लभभाई पटेल इस बात से आश्वस्त थे कि सावरकर गांधी की हत्या के लिए दोषी थे। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने अनुच्छेद 370 को खत्म करने का किया समर्थन: मनमोहन सिंह

सैकिया ने फरवरी 1948 में सरदार पटेल के जवाहरलाल नेहरू को लिखे पत्र का उल्लेख करते कहा, “वह सीधा सावरकर के नीचे काम करने वाला हिन्दू महासभा का कट्टरपंथी गुट था जिसने साजिश रची।” सैकिया ने दावा करते हुए कहा, “कपूर आयोग ने बाद में गांधी की हत्या के षड्यंत्र की जाँच की थी। आयोग ने 1969 की अपनी रिपोर्ट में संकेत दिया था कि सावरकर और उनका गुट गांधी की हत्या में शामिल था।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़