सेल्फी के चक्कर में हादसा: पंजाब में नहर में दो लड़कियां बहीं

Selfie craze claims death of girl in punjab
[email protected] । Jul 14 2017 4:45PM
नहर के बगल बगल टहल रही दो किशोरी सेल्फी क्लिक करने वाले फोन के गिरने के बाद उसे निकालने के प्रयास में तेज धारा में बह गयीं। गुरदासपुर के एसएसपी ने यह जानकारी दी।

चंडीगढ़। नहर के बगल बगल टहल रही दो किशोरी सेल्फी क्लिक करने वाले फोन के गिरने के बाद उसे निकालने के प्रयास में तेज धारा में बह गयीं। गुरदासपुर के एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने फोन पर कहा, ‘‘गुरदासपुर जिले के कहनूवान में सथियाली में मोबाइल फोन गिरने के बाद लड़की उसे निकालने का प्रयास कर रही थी लेकिन तेज धारा में बह निकली। दूसरी लड़की ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी बह गयी।’’

कहनूवान के थाना प्रभारी हरजीत सिंह ने कहा कि दोनों की पहचान निशा (18) और लवप्रीत (17) के तौर पर हुयी है। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों सथियाली गांव की रहने वाली छात्रा हैं। लड़कियों की तलाश के लिए गोताखोरों की सेवा ली गयी है। सेना के गोताखारों से भी हमने मदद मांगी है। यह घटना आज सुबह सात बजे हुयी लेकिन दोनों का अब तक पता नहीं चल पाया है।’’ उन्होंने कहा कि उनके साथ गयी 14 साल की एक लड़की ने घटना के बारे में दोनों के परिवारवालों को बताया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़