आतंकवादियों से लड़ने के लिये गोरक्षकों को भेजेंः उद्धव

Send gaurakshaks to fight terrorists in Kashmir: Shiv Sena
[email protected] । Jul 12 2017 10:23AM

अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी दल को घाटी में आतंकवादियों से लड़ने के लिये ''गोरक्षकों'' को भेजने को कहा है।

मुंबई। अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी दल को घाटी में आतंकवादियों से लड़ने के लिये 'गोरक्षकों' को भेजने को कहा है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में छह महिलाओं समेत सात अमरनाथ तीर्थयात्री मारे गए थे और 19 अन्य घायल हुए थे।

मृतकों में से पांच गुजरात के रहने वाले थे जबकि दो महाराष्ट्र के थे। आगामी त्योहार के लिये विभिन्न गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों को मंगलवार को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, 'वे (भाजपा) कहा करते थे कि खेल, संस्कृति आदि को राजनैतिक मुद्दों में नहीं लाया जाए। आज आतंकवादी हमले के रूप में धर्म और राजनीति साथ आ गई है। क्या हमें समझना चाहिये कि अगर उनके थैले में हथियारों की जगह गाय का मांस होता तो उन आतंकवादियों में से कोई भी जीवित नहीं होता।'

उन्होंने कहा, ''गोरक्षकों' का मुद्दा आज उठ रहा है। क्यों आप इन गोरक्षकों को आतंकवादियों से लड़ने के लिये नहीं भेजते हो।' ठाकरे ने कहा, 'अगर भाजपा सरकार कश्मीर घाटी में उनके मुद्दों का समाधान करने के लिये अलगाववादियों से बातचीत कर सकती है तो वे निश्चित तौर पर धूमधाम से गणेशोत्सव मनाने के उत्सुक लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं।' उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सरकार से त्योहारों के दौरान शोर के स्तर पर बंबई उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ अध्यादेश लाने का अनुरोध किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़