एलएनजेपी अस्पताल के वरिष्ठ तकनीकी सुपरवाइजर की कोरोना से मौत

एलएनजेपी कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए समर्पित सुविधाओं वाला अस्पताल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ तकनीकी सुपरवाजर की कोविड-19से संघर्ष के बाद आज दोपहर 2:50 बजे मौत हो गई।
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ तकनीक सुपरवाइजर की शनिवार को कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एलएनजेपी कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए समर्पित सुविधाओं वाला अस्पताल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ तकनीकी सुपरवाजर की कोविड-19से संघर्ष के बाद आज दोपहर 2:50 बजे मौत हो गई।LNJP अस्पताल में कार्यरत एक तकनीकी कर्मचारी, जिसे COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था, उसका निधन हो गया है। उन्होंने लगभग 15 दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था और LNJP अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था :LNJP अस्पताल के अधिकारी #Delhi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
