अलगाववादी आहूत बंद के कारण जम्मू-कश्मीर में जनजीवन प्रभावित

श्रीनगर। अलगाववादियों के दो दिवसीय बंद के कारण बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन कश्मीर में जनजीवन प्रभावित हुआ। यह बंद घाटी में हवाला के जरिए आतंकी वित्तपोषण की जांच के सिलसिले में कई अलगाववादी नेताओं के आवास पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी के विरोध में किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अधिकतर दुकान और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि, उन्होंने बताया कि अधिकतर पेट्रोल पंप खुले हुये हैं और ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। घाटी में बुधवार रात में ईंधन की आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों से भी बंद की इसी तरह की खबरें सामने आई हैं। अलगाववादी संगठनों के संयुक्त संगठन ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) ने अलगाववादियों पर मंगलवार को एनआईए की छापेमारी और अनुच्छेद 35 ए में छेड़छाड़ की आशंका के विरोध में बुधवार से पूर्ण बंद का आह्वान किया हुआ है। अनुच्छेद 35 ए का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।
Jammu and Kashmir: Visuals of security from Manjakote sector of Rajouri District pic.twitter.com/2ZJWuR9p1b
— ANI (@ANI) February 28, 2019
अन्य न्यूज़