Madhya Pradesh में ट्रक एक वाहन पर पलटने से सात लोगों की मौत, दो घायल

प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 8 2023 12:36PM
सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना डोल गांव के पास सीधी-टिकरी मार्ग पर सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच हुई।
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रक के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) पर पलटने से सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दुर्घटना डोल गांव के पास सीधी-टिकरी मार्ग पर सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच हुई।
इसे भी पढ़ें: 'दुनिया में बढ़ी भारत की ताकत', राहुल पर बोले विदेश मंत्री- देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत
उन्होंने बताया कि ट्रक पहले एसयूवी से टकराया और फिर उसी पर पलट भी गया जिससे सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़