क्या प्रशासनिक सेवा में वापस लौटेंगे शाह फैसल ? अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है इस्तीफा

Shah Faesal

साल 2010 में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप करने वाले शाह फैसल को जम्मू कश्मीर आईएएस कैडर मिला था। फिर उन्होंने 2018 में एक साल की छुट्टी ली और अमेरिका में पढ़ाई करने चल गए थे। लेकिन आने के बाद साल 2019 में शाह फैसल ने अचानक से प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया ।

श्रीनगर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) से इस्तीफा देकर पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट का गठन करने वाले शाह फैसल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद पार्टी ने उपाध्यक्ष फिरोज पीरजादा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। शाह फैसल ने पहले ही संगठन की जिम्मेदारियों से मुक्त होने की बात कह दी थी।

कौन हैं शाह फैसल

साल 2010 में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप करने वाले शाह फैसल को जम्मू कश्मीर आईएएस कैडर मिला था। फिर उन्होंने 2018 में एक साल की छुट्टी ली और अमेरिका में पढ़ाई करने चल गए थे। लेकिन आने के बाद साल 2019 में शाह फैसल ने अचानक से प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया और फिर राजनीति में कूद गए। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (JKPM) नाम के एक राजनीतिक संगठन की स्थापना की और फिर बाद में दूसरी अलगाववादी पार्टियों के साथ गठबंधन किया था। 

इसे भी पढ़ें: शाह फैसल ने JKPM के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, फिरोज पीरजादा अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त 

क्या प्रशासनिक सेवा में करेंगे वापसी ?

शाह फैसल द्वारा जेकेपीएम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के साथ अटकलें तेज हो गईं कि क्या वो प्रशासनिक सेवा में वापसी करने वाले हैं ? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि अभी तक शाह फैसल का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। इतना ही नहीं शाह फैसल का नाम अभी तक जम्मू कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी की सूची से भी नहीं हटाया गया है। अधिकारियों ने उन्हें इस बारे में जानकारी भी दे दी है।

द ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से एक स्टोरी रिपोर्ट की जिसमें बताया गया कि शाह फैसल सरकारी सेवा में दोबारा शामिल होने के इच्छुक हैं।

आईएएस पद से क्यों दिया था इस्तीफा

शाह फैसल ने साल 2019 में एक ट्वीट के जरिए इस्तीफे की घोषणा की थी और इस दौरान उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे की वजह भी बताई थी। हालांकि, अब शाह फैसल द्वारा 9 जनवरी 2019 को किया गया ट्वीट उपलब्ध नहीं है लेकिन गूगल की दुनिया में सबकुछ उपलब्ध हो जाता है। इस दौरान उन्होंने लिखा था कि कश्मीर में लगातार हत्याओं के मामलों और केंद्र सरकार की ओर से कोई गंभीर प्रयास नहीं होने के चलते मैंने आईएएस से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने आगे लिखा था- कश्मीर लिव्स मैटर। 

इसे भी पढ़ें: J&K प्रशासन ने पूर्व IAS अधिकारी शाह फैसल समेत 3 लोगों से PSA हटाया 

आर्टिकल 370 का किया था विरोध

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को समाप्त किए जाने के फैसले का शाह फैसल ने पुरजोर विरोध किया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि, प्रशासन ने फरवरी में शाह फैसल पर जन सुरक्षा कानून (PSA) लगाया था लेकिन जून में उन्हें रिहा कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़