शाह, नायडू को ले जा रहे विमान के इंजन में आई खराबी

[email protected] । Mar 15 2017 2:14PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को इम्फाल ले जा रहे चार्टर्ड विमान के इंजन में यात्रा के बीच में ही खराबी आ गई जिसके बाद पायलट विमान को हवाई अड्डे पर वापस ले आया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को इम्फाल ले जा रहे चार्टर्ड विमान के इंजन में यात्रा के बीच में ही खराबी आ गई जिसके बाद पायलट विमान को हवाई अड्डे पर वापस ले आया। यहां सूत्रों ने बताया कि इंजन में खराबी के बाद भाजपा के दोनों नेताओं ने एन बीरेन सिंह के मणिपुर के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इम्फाल जाने की अपनी योजना टाल दी है।

नायडू, शाह और भाजपा नेता रामलाल यहां इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से सुबह नौ बजकर 39 मिनट पर इम्फाल के लिए निकले थे। भाजपा नेताओं के अलावा इस विशेष चार्टर्ड विमान में तीन अन्य यात्री भी सवार थे। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के बाद एआर एयरवेज के बिजनेस जेट ‘फाल्कन 200’ के इंजन में कुछ समस्या उत्पन्न हो गई जिसके चलते पायलट दस बजकर 17 मिनट पर विमान को हवाई अड्डे पर लौटा लाया। एन बीरेन सिंह आज मणिपुर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने सरकार बनाने के लिए सिंह को मंगलवार को आमंत्रित किया था। उन्हें सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय भाजपा विधायी दल का नेता चुना गया है। इससे पहले राजग के सहयोगी दल नगा पीपल्स फ्रंट के चार सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार गठन के लिए भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़