Maharashtra: आखिर बार-बार क्यों मिल रहे शरद और अजित पवार, क्या चाचा भतीजे में होने वाली है कोई बड़ी डील!

sharad ajit
ANI
अंकित सिंह । Nov 11 2023 12:10PM

मिलन समारोह के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, “हर साल हम बारामती में मिलते थे। लेकिन इस साल, प्रताप पवार की पत्नी, जो मेरी चाची हैं, अस्वस्थ हैं इसलिए वे बारामती नहीं आ सके। प्रताप का जन्मदिन भी शुक्रवार को था इसलिए हमने पुणे में उनके आवास पर मिलने का फैसला किया। पूरा परिवार एक साथ हो गया।”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन के बाद पहली बार पूरा पवार परिवार दिवाली समारोह के लिए एक साथ आया। बारामती में मिलने की परंपरा से हटकर, परिवार प्रताप पवार के घर पर एकत्र हुआ, जो शरद पवार के छोटे भाई और एक उद्योगपति हैं। इस मौके पर शरद पवार और अजित पवार दोनों मौजूद थे। शरद पवार से मुलाकात के बाद अजित अचानक राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गए। मिलन समारोह के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, “हर साल हम बारामती में मिलते थे। लेकिन इस साल, प्रताप पवार की पत्नी, जो मेरी चाची हैं, अस्वस्थ हैं इसलिए वे बारामती नहीं आ सके। प्रताप का जन्मदिन भी शुक्रवार को था इसलिए हमने पुणे में उनके आवास पर मिलने का फैसला किया। पूरा परिवार एक साथ हो गया।”

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: चाचा Pawar से मुलाकात के बाद दिल्ली जाकर Amit Shah से मिले Ajit, Maharashtra में होगा बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम!

अजित के मौजूद रहने और फिर अचानक दिल्ली चले जाने के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा, ''अजित मिलन समारोह के लिए मौजूद थे। लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि वह दिल्ली के लिए रवाना हो गये। दिल्ली की आबोहवा ख़राब है। वहां प्रदूषण है जिसके चलते वहां के स्कूलों ने छुट्टियों की घोषणा कर दी है। दिल्ली में रहने वाले और दिल्ली आने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।”शरद पवार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. यह एक पारिवारिक समारोह था। वहीं शरद पवार की बहन सरोज पाटिल ने कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि पूरा परिवार एक साथ मिला। शरद और अजित दोनों मौजूद थे। उन्होंने क्या चर्चा की, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Maharashtra Gram Panchayat Elections में महायुति सरकार में शामिल पार्टियों को मिली बड़ी जीत, बारामती में चाचा पर भारी पड़े अजित पवार

अजित पवार पिछले पूरे हफ्ते अस्वस्थ थे और इसलिए सार्वजनिक जीवन से दूर रहे। उन्होंने एक दिन पहले एक प्रेस बयान जारी कर सभी नागरिकों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों से सार्वजनिक जीवन में भाग नहीं ले पाएंगे। हालाँकि, शुक्रवार को उन्होंने पारिवारिक मिलन समारोह में उपस्थित रहने का निश्चय किया। एनसीपी में विभाजन के बाद शरद पवार और अजित की पहली बार गुपचुप मुलाकात कारोबारी अतुल चोरडिया के कोरेगांव पार्क स्थित आवास पर हुई थी। इसके बाद चाचा-भतीजे की मुलाकात पुणे में प्रताप पवार के घर पर हुई थी। शुक्रवार सुबह-सुबह सहकारिता मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन के बाद पहली बार शरद पवार से मुलाकात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़