Sharad Pawar और Sukhbir Singh Badal जल्द ही NDA में आने वाले हैं! तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगाँठ से पहले बढ़ेगी Modi की सियासी ताकत

जहां तक महाराष्ट्र से सामने आ रहे राजनीतिक घटनाक्रम की बात है तो आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों धड़ों के विलय की घोषणा कभी भी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इसकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगाँठ जल्द ही आने वाली है। इससे पहले सुगबुगाहट इस बात की है कि केंद्र में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सियासी ताकत बढ़ने वाली है। हम आपको बता दें कि ऐसी चर्चाएं हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों धड़ों का विलय होने वाला है और चाचा शरद पवार तथा भतीजे अजित पवार साथ आने वाले हैं। इसी तरह पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी अपने लाव-लश्कर के साथ एनडीए के साथ फिर से जुड़ने वाले हैं।
जहां तक महाराष्ट्र से सामने आ रहे राजनीतिक घटनाक्रम की बात है तो आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों धड़ों के विलय की घोषणा कभी भी की जा सकती है। बताया जा रहा है कि इसकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं। दोनों धड़ों का प्रयास है कि महाराष्ट्र में जल्द होने वाले निकाय चुनावों से पहले विलय की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये। हम आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे और राकांपा अध्यक्ष अजित पवार के साथ सोमवार को मुंबई में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चार दिनों में दूसरी बार मंच साझा किया। मुंबई में यह कार्यक्रम गत शुक्रवार को सतारा में रयत शिक्षण संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं को एक साथ देखे जाने के बाद हुआ है। सार्वजनिक रूप से साथ दिखने के अलावा भी दोनों नेता बंद कमरे में भी कई बैठकें कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दलों के ज्यादातर नेता इस विलय के समर्थन में हैं बस शरद पवार की पार्टी के 8 में दो सांसद ही इस विलय के विरोध में हैं। हम आपको बता दें कि शरद पवार विलय के लिए इसलिए राजी हुए हैं क्योंकि उन्हें इस बात की भनक लग गयी थी कि निकाय चुनावों से पहले उनकी पार्टी के अधिकांश नेता पाला बदल कर अजित पवार के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए शरद पवार ने मौके की नाजुकता को देख भतीजे को साथ लेने की सोची है। यह भी बताया जा रहा है कि एनसीपी के दोनों धड़ों के विलय होने की स्थिति में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। अभी केंद्र की एनडीए सरकार में एनसीपी का कोई प्रतिनिधि नहीं है। इस बाबत अजित पवार ने भाजपा नेताओं से बात भी की है। लेकिन भाजपा नेता अभी कुछ कहने से बच रहे हैं क्योंकि उनका अनुभव यह रहा है कि शरद पवार उनके साथ बैठकों में कुछ और कहते हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से अलग रुख अख्तियार कर लेते हैं इसलिए एनडीए के साथ आने की घोषणा उन्हीं की ओर से की जाये तो अच्छा रहेगा। हम आपको यह भी बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से शरद पवार केंद्र सरकार के साथ पूरी तरह खड़े नजर आ रहे हैं और हाल ही में उन्होंने इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की कांग्रेस की मांग का विरोध करते हुए कहा था कि संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा सार्वजनिक रूप से नहीं की जा सकती।
इसे भी पढ़ें: संसद का विशेष सत्र की मांग पर बोले शरद पवार, संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं
दूसरी ओर पंजाब की बात करें तो आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सीमा पार ‘‘शांति के दुश्मनों’’ से निपटने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत और स्पष्ट दृष्टिकोण की सराहना की है। शिअद प्रमुख ने एक बयान में स्थिति को कूटनीतिक तरीके से संभालने के लिए मोदी की प्रशंसा की, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना को ‘‘संघर्षविराम की भीख मांगने के लिए वाशिंगटन भागना पड़ा’’। बादल ने कहा, “युद्ध के मैदान में निर्णायक जीत के बाद, प्रधानमंत्री ने शत्रुता समाप्त करने के उनके अनुरोध को स्वीकार करके एक राजनेता की तरह काम किया। जीत के बाद शांति सबसे सम्मानजनक रास्ता है।” हम आपको याद दिला दें कि शिरोमणि अकाली दल पहले भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का घटक दल था लेकिन तीन कृषि कानूनों के विरोध में उसने एनडीए से नाता तोड़ लिया था। हम आपको यह भी बता दें कि पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल ही में फिर से शिरोमणि अकाली दल बादल का अध्यक्ष बनने के बाद सुखबीर बादल फिर से अपनी पार्टी को खड़ा करना चाहते हैं और इसलिए अपने पुराने सहयोगियों के साथ वापस आने के मार्ग तलाश रहे हैं।
अन्य न्यूज़












