Sharad Pawar की Adani से बार-बार हो रही मुलाकातों के सवाल पर सकपका गये Rahul Gandhi, दिया यह जवाब

Rahul Gandhi
ANI

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, "अडाणी ने इंडोनेशिया से कोयला आयात किया और कीमत बढ़ाकर 12000 करोड़ रुपये की चोरी की है.... यह पैसा देश की जनता की जेब से निकल गया है।’’ उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री जी अडाणी समूह के खिलाफ जांच क्यों नहीं कराते?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडाणी समूह पर एक बार फिर बरसते हुए आरोप लगाया है कि अडाणी समूह ने कोयले के आयात में कीमत बढ़ाकर 12 हजार करोड़ रुपये की अनियमितता की है और यह पैसा जनता की जेब से निकाला गया है। कांग्रेस नेता ने एक ब्रिटिश अखबार 'फाइनेंशियल टाइम्स' की खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस संदर्भ में 'मदद करना चाहते हैं' कि प्रधानमंत्री अडाणी समूह के मामले की जांच कराएं और अपनी विश्वसनीयता बचाएं।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, "अडाणी ने इंडोनेशिया से कोयला आयात किया और कीमत बढ़ाकर 12000 करोड़ रुपये की चोरी की है.... यह पैसा देश की जनता की जेब से निकल गया है।’’ उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री जी अडाणी समूह के खिलाफ जांच क्यों नहीं कराते?

इसे भी पढ़ें: Adani के बहाने Rahul Gandhi ने फिर साधा सरकार पर निशाना, बोले- क्यों नहीं हो रही जांच

संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब राहुल गांधी से INDIA गठबंधन के सदस्य शरद पवार की अडाणी से मुलाकात पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने शरद पवार से यह सवाल नहीं पूछा क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं हैं। राहुल गांधी ने कहा कि शरद पवार अडाणी को नहीं बचा रहे हैं, PM मोदी बचा रहे हैं इसीलिए मैंने उनसे यह सवाल पूछा। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री होते और अडाणी को बचाते, तो मैं शरद पवार से यह सवाल पूछ रहा होता।

हम आपको यह भी बता दें कि राहुल गांधी के आरोपों पर फिलहाल अडाणी समूह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमेरिकी कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा अडाणी समूह के खिलाफ ‘अनियमितताओं’ और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद से कांग्रेस इस कारोबारी समूह पर निरंतर हमलावर है और आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराए जाने की मांग कर रही है। अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया है। उसका कहना है कि उसकी ओर से कोई गलत काम नहीं किया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़