शरद यादव कर सकते हैं बगावत, राहुल गांधी से की मुलाकात

Sharad Yadav convenes meeting of dissident leaders
[email protected] । Jul 27 2017 5:47PM

नीतीश कुमार की ओर से भाजपा का हाथ थामने का फैसला जदयू नेता शरद यादव को रास नहीं आया है और उन्होंने आज शाम पांच बजे अपने आवास पर पार्टी के असंतुष्ट नेताओं की बैठक बुलाई है।

नीतीश कुमार की ओर से भाजपा का हाथ थामने का फैसला जदयू नेता शरद यादव को रास नहीं आया है और उन्होंने आज शाम पांच बजे अपने आवास पर पार्टी के असंतुष्ट नेताओं की बैठक बुलाई है। पार्टी के राज्यसभा सांसद अली अनवर भी नीतीश के फैसले की खुल कर आलोचना कर चुके हैं। माना जा रहा है कि शरद यादव की बैठक में पार्टी के दो-तीन सांसद और कुछ विधायक शामिल हो सकते हैं। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कल शुक्रवार को नीतीश कुमार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है।

इस बीच, शरद यादव ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल ने नीतीश कुमार पर महागठबंधन को धोखा देने का आरोप लगाया है। सूत्रों का कहना है कि शरद यादव से बातचीत में राहुल ने उन्हें अपने समर्थन का भरोसा दिलाया है।

इस बीच, खबर है कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को शरद यादव को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है क्योंकि जेटली और यादव बहुत पुराने मित्र हैं। सूत्रों का कहना है कि भाजपा शरद यादव को राजग में कोई पद देने की इच्छुक है लेकिन शरद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहते हैं। नीतीश इस बात के पक्ष में नहीं बताये जा रहे हैं कि शरद यादव केंद्र में मंत्री बनें। उल्लेखनीय है कि शरद और नीतीश के संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़