तेज बीएमडब्ल्यू कार ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारी

[email protected] । Apr 16 2016 4:35PM

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 24 में एक तेज बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में तीन मोटरसाइकिलों के आने से छह लोग घायल हो गए।

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 24 में एक तेज बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में तीन मोटरसाइकिलों के आने से छह लोग जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक, यहां एडोब चौराहे पर बीएमडब्ल्यू कार ने तीन मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी जिससे उनमें सवार छह लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया।

घायल व्यक्तियों में चार लोगों की पहचान प्रेम कुमार, जोगिन्दर, अनवर और भूले राम के तौर पर की गई है जिन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने कहा कि बाकी दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। आरोपी ड्राइवर को पकड़ने के लिए खोजबीन शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के सिविल लाइन्स में एक तेज मर्सिडीज कार ने 32 वर्षीय मार्केटिंग अधिकारी को कुचल दिया था। इस कार को कथित रूप से एक नाबालिग लड़का चला रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़