शिक्षा मित्रों ने केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा का घेराव किया

Shiksha mitra meets minister mahesh sharma
[email protected] । Jul 28 2017 2:48PM

उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक के रूप में समायोजन की मांग को लेकर आज सुबह शिक्षा मित्रों ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा का घेराव कर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

नोएडा। उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक के रूप में समायोजन की मांग को लेकर आज सुबह शिक्षा मित्रों ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा का घेराव कर उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष जगबीर भाटी के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में शिक्षा मित्रों ने गौतमबुद्धनगर से सांसद एवं शर्मा के सेक्टर-15ए स्थित निजी आवास पर उनका घेराव किया। शिक्षा मित्रों ने केन्द्रीय मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपना समायोजन बतौर सहायक अध्यापक किये जाने की मांग की।

शिक्षा मित्रों से भेंट कर केन्द्रीय पर्यटन मंत्री शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्याओं का समाधान कराने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावेडकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले को हल करने के लिए मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि 25 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने अपने एक आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा मित्रों का सहायक अध्यापक के रूप में किया गया समायोजन को रद्द कर दिया था। शिक्षा मित्र अदालत के फैसले के बाद से ही आंदोलनरत हैं। गुरुवार को शिक्षा मित्रों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर ताला जड़ दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़