एकनाथ शिंदे पहुंचे मुंबई, फडणवीस संग राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

eknath
ANI
अभिनय आकाश । Jun 30 2022 3:14PM

एकनाथ शिंदे के काफिले की राह आसान करने के लिए हाईवे पर यातायात रोक दिया गया। एयरपोर्ट जाने वाले या बाहर आने वाले यात्रियों को अपना सामान लेकर बाहर निकलना पड़ा।

शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद आज मुंबई पहुंच चुके हैं। वह देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे और उनके समर्थन में विधायकों के समर्थन पत्र और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एकनाथ शिंदे के काफिले की राह आसान करने के लिए हाईवे पर यातायात रोक दिया गया। एयरपोर्ट जाने वाले या बाहर आने वाले यात्रियों को अपना सामान लेकर बाहर निकलना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: 'साम-दाम, दंड-भेद के जरिए सरकार गिराने में जुटी थी भाजपा', भूपेश बघेल बोले- विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही पार्टी

शिंदे एयरपोर्ट से फडणवीस के आवास पर पहुंचे हैं। जिसके बाद दोनों नेता राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे। उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' पर कांग्रेस नेता जुटे हैं। ठाकरे से मिलने के लिए पृथ्वीराज चव्हाण, यशोमती ठाकुर, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और जीशान सिद्दीकी वहां मौजूद हैं। शिवसेना के सुभाष देसाई और चंद्रकांत खैरे भी मौजूद हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़