शिवसेना CM पद पर अड़ी, BJP फडणवीस के साथ खड़ी, फिर से चुने गए विधायक दल के नेता

shiv-sena-adamant-on-50-50-formula-bjp-stands-with-fadnavis-reelected-legislature-party-leader
अभिनय आकाश । Oct 30 2019 2:16PM

बीजेपी महाराष्ट्र की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुना गया है। ये बैठक महाराष्ट्र विधान भवन में हुई।

महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के छह दिन बाद भी सरकार बनाने को लेकर पशोपेश की स्थिति कायम है। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को मिले स्पष्ट जानदेश के बावजूद मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रार बरकरार है। शिवसेना बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले की याद दिला रही है, लेकिन बीजेपी की ओर से इसपर कोई खास तवज्जो नहीं दी जा रही है। इस सब के बीच बीजेपी महाराष्ट्र की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को एक बार फिर से विधायक दल का नेता चुना गया है। ये बैठक महाराष्ट्र विधान भवन में हुई। केंद्रीय आलाकमान की ओर से नरेंद्र सिंह तोमर, अविनाश राय खन्ना को पर्यवेक्षक बनाया गया जिन्होंने विधायक दल का नेता का चयन किया। उधर शिवसेना नेता संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे हैं, जहां सरकार गठन को लेकर मंथन चल रहा है। शिवसेना ने कल दोपहर 12 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों में आखिर इतनी बड़ी संख्या में मंत्री हार कैसे जाते हैं ?

सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस राज्‍यपाल से मुलाकात कर सकते हैं और 1-2 दिनों में सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। ऐसा करके बीजेपी, शिवसेना पर दबाव बनाने की कोशिश कर सकती है। गौरतलब है कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है और उससे पहले ही नई सरकार का गठन किया जाना है। बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 विधायक मिले हैं, कुल 161 का आंकड़ा बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़