शिवसेना करती है धर्म और सत्य की राजनीति, महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है: संजय राउत

shiv-sena-does-politics-of-religion-and-truth-there-is-no-sadness-in-maharashtra-sanjay-raut
अभिनय आकाश । Oct 29 2019 12:57PM

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों, हमारे पास भी विकल्प है। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं।

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर खींचतान लगातार जारी है। बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिले स्पष्ट जनादेश के पांच दिन बाद भी सीएम के पद को लेकर रार बरकरार है। एक तरफ जहां शिवसेना की बढ़ती तल्खी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना दौरा रद्द कर दिया है। वहीं शिवसेना की तरफ से सीएम पद को लेकर लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हों, हमारे पास भी विकल्प है। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं, लेकिन हम उस विकल्प को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते हैं। शिवसेना धर्म और सत्य की राजनीति करती है और हम सत्ता के भूखे नहीं हैं।

बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत से कुछ कदम दूर रहने के बाद जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर प्रदेश में सरकार बना ली है। वहीं बीजेपी के साथ आने के बाद जेजेपी के संयोजक और दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला दो हफ्ते की फरलो पर बाहर आ गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़