शिवसेना को अपनी वास्तविक भूमिका तय करनी चाहिए: पवार

Shiv Sena should decide on its exact role, says Sharad Pawar
[email protected] । Sep 25 2017 10:19AM

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मुद्रास्फीति जैसे मुद्दों पर शिवसेना सच बोल रही है लेकिन उसे पहले यह तय करना चाहिए कि क्या वह विपक्षी पार्टी बनना चाहती है या सत्तारूढ़ दल।

अहमदनगर। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मुद्रास्फीति जैसे मुद्दों पर शिवसेना सच बोल रही है लेकिन उसे पहले यह तय करना चाहिए कि क्या वह विपक्षी पार्टी बनना चाहती है या सत्तारूढ़ दल। पवार ने रविवार को यहां कहा, ''शिवसेना केंद्र में और राज्य में भाजपा के साथ सत्ता में है। यह सराहनीय है कि पार्टी महंगाई और राज्य तथा केंद्र सरकारों के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में सच बोल रही है।’’

पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन साथ ही, शिवसेना को अपनी नीति के बारे में फैसला करना चाहिए....(अभी) यह समझना कठिन है कि वह सत्तारूढ़ दल है या विपक्ष में।’’ पवार ने यहां कई समारोहों में भाग लिया। उन्होंने रायत शिक्षण संस्था के राधाबाई काले महिला कालेज के प्रशासनिक भवन के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया।

जब उनसे केंद्रीय मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले के इस दावे के बारे में पूछा गया कि अगर शिवसेना महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन से अलग होने का फैसला करती है तो राकांपा भाजपा को समर्थन देगी, पवार ने कहा, ‘‘अठावले को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता।’’

पवार ने अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए इसे ‘‘सफेद हाथी’’ बताया और कहा कि इससे महाराष्ट्र पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग राज्य की सिंचाई परियोजनाओं के लिए किया जा सकता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़