Shivaji के किलों का सर्वे कराया जाए : तेलंगाना के विधायक ने महाराष्ट्र सरकार से कहा

हैदराबाद के गोशामहल से विधायक ने इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में इन आशंकाओं को खारिज कर दिया कि उनकी रैली से मीरा-भायंदर इलाके में अशांति फैल सकती है।
तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से छत्रपति शिवाजी महाराज के किलों का सर्वे कराने और उन्हें संरक्षित करने की अपील की।
शिवाजी जयंती के अवसर पर ठाणे जिले के मीरा-भायंदर इलाके में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। स्थानीय पुलिस ने कानून व्यवस्था संबंधी आशंका का हवाला देते हुए रैली की अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद बंबई उच्च न्यायालय ने अनुमति दी।
हैदराबाद के गोशामहल से विधायक ने इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में इन आशंकाओं को खारिज कर दिया कि उनकी रैली से मीरा-भायंदर इलाके में अशांति फैल सकती है।
गत 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले मीरा रोड पर सांप्रदायिक तनाव की घटना सामने आई थी।
अन्य न्यूज़












