शोमा कांति सेन को सुप्रीम कोर्ट से मिलीं राहत, भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में मिली जमानत

Shoma Kanti Sen
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 5 2024 2:32PM

अदालत ने निर्देश दिया कि सेन विशेष अदालत की अनुमति के बिना महाराष्ट्र राज्य नहीं छोड़ेंगी और अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगी और अपना पता और मोबाइल नंबर जांच अधिकारी को देंगी। उसे अपने मोबाइल फोन की लोकेशन और जीपीएस को भी पूरे समय सक्रिय रखना चाहिए और डिवाइस को जांच अधिकारी के डिवाइस के साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि उसकी लोकेशन का पता चल सके।

सुप्रीम कोर्ट ने नागपुर विश्वविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर शोमा सेन को जमानत दे दी, जिन पर भीमा कोरेगांव मामले के संबंध में कथित माओवादी संबंधों के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था। सेन को 6 जून, 2018 को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह हिरासत में है और मुकदमे का इंतजार कर रही है। आज, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की खंडपीठ ने कहा कि यूएपीए की धारा 43डी(5) के अनुसार जमानत देने पर प्रतिबंध सीनेटर के मामले में लागू नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें: अजित पवार नहीं कर रहे 'घड़ी' चुनाव चिह्न पर अदालत के निर्देश का पालन, सुप्रीम कोर्ट ने NCP से मांगा 19 मार्च के बाद जारी विज्ञापनों का ब्योरा

बेंच ने यह भी कहा कि सेन एक उन्नत महिला थीं। इसके अलावा, इसमें उसके लंबे समय तक कारावास, मुकदमे की शुरुआत में देरी और आरोपों की प्रकृति को भी ध्यान में रखा गया। विशेष रूप से, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अदालत द्वारा यह पूछे जाने पर कि उसकी हिरासत क्यों जरूरी है, 15 मार्च को अदालत को बताया कि उसकी आगे की हिरासत की आवश्यकता नहीं है। इस बयान को कोर्ट ने भी संज्ञान में लिया।

इसे भी पढ़ें: Kejriwal को लेकर क्या है मोदी का प्लान? Sanjay Singh के बेल में छिपा है राज! तिहाड़ से बाहर आने के बाद अब क्या होगा

अदालत ने निर्देश दिया कि सेन विशेष अदालत की अनुमति के बिना महाराष्ट्र राज्य नहीं छोड़ेंगी और अपना पासपोर्ट सरेंडर करेंगी और अपना पता और मोबाइल नंबर जांच अधिकारी को देंगी। उसे अपने मोबाइल फोन की लोकेशन और जीपीएस को भी पूरे समय सक्रिय रखना चाहिए और डिवाइस को जांच अधिकारी के डिवाइस के साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि उसकी लोकेशन का पता चल सके। डिवीजन बेंच बॉम्बे हाई कोर्ट के जनवरी 2023 के आदेश को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने सेन को जमानत के लिए अपने मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत से संपर्क करने का निर्देश दिया था। सेन इस मामले में जमानत पाने वाले सोलह आरोपियों में से छठे हैं। सुधा भारद्वाज को डिफ़ॉल्ट जमानत (2021) मिली, जबकि आनंद तेलतुम्बडे (2022), वर्नोन गोंसाल्वेस और अरुण फरेरा (2023) को योग्यता के आधार पर जमानत मिली। वरवरा राव को मेडिकल आधार पर जमानत दे दी गई है और गौतम नवलखा को सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों से नजरबंद कर दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़