भाजपा के खिलाफ विपक्ष ‘सिर्फ एक’ संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करे: अरुण शौरी

Shourie says Oppn should field single candidate against BJP in polls

पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी ने कहा कि विपक्षी दलों को चुनावों में भाजपा को हराने के लिए उसके खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार उतारकर केवल दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला बनाने पर सर्वसम्मति से फैसला करना चाहिए।

मुंबई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण शौरी ने कहा कि विपक्षी दलों को चुनावों में भाजपा को हराने के लिए उसके खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार उतारकर केवल दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला बनाने पर सर्वसम्मति से फैसला करना चाहिए। उन्होंने यहां कहा, ‘‘जैसा कि इस्लामी चरमपंथ में होता है, अगर कोई प्रवचन दे रहा है तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब वे हथियार उठाकर जमीन कब्जा लेते हुए हैं तो यह असल समस्या बन जाती है। आपको उन्हें सैन्य तरीके से हराना होगा।’’

शौरी ने एक परिचर्चा में कहा, ‘‘इसलिए लोकतंत्र में भी, इस तरह के बलों की हार चुनावी सुधार के जरिये होनी चाहिए। विपक्ष तथा अन्य के नेताओं को एक संकल्प लेना चाहिए कि भाजपा के उम्मीदवार के खिलाफ केवल एक उम्मीदवार।''

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़