सिब्बल का मोदी पर कटाक्ष, कहा- अब वाराणसी और गोरखपुर भी होगा भाजपा मुक्त

sibal-tweeted-on-modi-now-varanasi-and-gorakhpur-will-also-be-bjp-free
[email protected] । Jan 24 2019 1:01PM

दरअसल, वाराणसी प्रधानमंत्री का नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है तो गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में कदम रखने के बाद बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि इसका मतलब अब वाराणसी और गोरखपुर भाजपा मुक्त होगा। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी और अमित शाह अब तक कहते रहे हैं: कांग्रेस मुक्त भारत। तो अब उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के कदम रखने से हम देखेंगे की वाराणसी और गोरखपुर ....मुक्त होंगे?'।

दरअसल, वाराणसी प्रधानमंत्री का नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है तो गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मस्थली है। सिब्बल ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस महासचिव के तौर पर प्रियंका गांधी की नियुक्ति का स्वागत करते हैं। सक्रिय राजनीति में उनके कदम रखने से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और वह कांग्रेस पार्टी के भविष्य को संवारने के लिए एक धुरी का काम करेंगी।'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए कसी कमर, कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां कीं

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी का बुधवार को उस वक्त सक्रिय राजनीति में पदार्पण हो गया जब उन्हें पार्टी महासचिव बनाते हुए उत्तर प्रदेश-पूर्व की जिम्मेदारी सौंपी गई। राहुल गांधी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अपनी बहन को यह दायित्व सौंपा हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़