सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूड को दिया ऑर्डर, 200 रुपए प्रति वायल की मिलेगी वैक्सीन

Covid19_vaccine

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूड ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन की कीमत 200 रुपए प्रति वायल होगी। वहीं, सीरम इंस्टीट्यूड को वैक्सीन की खरीदारी का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारत सरकार ने दिया है।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर साल 2021 में कई सकारात्मक खबरें सामने आईं। अब कोरोना वायरस के खात्मे के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम की भी शुरुआत हो जाएगी। इसी बीच खबर सामने आई है कि कोरोना से बचाव में कारगर पाई गई ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की कीमत 200 रुपए प्रति वायल होगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूड ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन की कीमत 200 रुपए प्रति वायल होगी। वहीं, सीरम इंस्टीट्यूड को वैक्सीन की खरीदारी का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारत सरकार ने दिया है। 

इसे भी पढ़ें: देश में 16 जनवरी से लगेगी कोरोना वैक्सीन, पहले 3 करोड़ हेल्थ वर्कर को लगेगा टीका 

16 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्चस्तरीय बैठक के बाद वैक्सीनेशन की तारीख सामने आई थी। बताया गया था कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। बयान में कहा गया, ‘आगामी लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू जैसे त्योहारों के मद्देनजर समीक्षा के बाद फैसला लिया गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम को 16 जनवरी, 2021 से शुरू किया जाएगा।’ इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर बैठक की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़