Sikkim के मुख्यमंत्री दो सीट से लड़ेंगे चुनाव, चामलिंग के खिलाफ पत्नी को उतारा

Prem Singh Tamang
प्रतिरूप फोटो
@PSTamangGolay

सत्तारूढ़ ‘सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा’ (एसकेएम) ने सोमवार को राज्य की सभी 32 विधानसभा सीट और एकमात्र लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। उसने मौजूदा सांसद इंद्र हैंग सुब्बा को लोकसभा सीट के लिए फिर से उम्मीदवार बनाया है।

गंगटोक।  सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग इस विधानसभा चुनाव में दो सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय नामची-सिंघीथांग विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के अध्यक्ष पवन कुमार चामलिंग को चुनौती देंगी। सत्तारूढ़ ‘सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा’ (एसकेएम) ने सोमवार को राज्य की सभी 32 विधानसभा सीट और एकमात्र लोकसभा क्षेत्र के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। उसने मौजूदा सांसद इंद्र हैंग सुब्बा को लोकसभा सीट के लिए फिर से उम्मीदवार बनाया है। 

विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार उप्रेती ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तमांग को सोरेंग-चाकुंग और रेनॉक विधानसभा क्षेत्रों से और उनकी पत्नी को राज्य के पांच बार मुख्यमंत्री रहे चामलिंग के खिलाफ मैदान में उतारने का निर्णय एसकेएम संसदीय बोर्ड ने लिया है। उप्रेती को अरिथांग विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा गया है। एसकेएम ने नौ मंत्रियों को टिकट दिया है और दो अन्य का टिकट काट दिया है। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जगन्नाथ मंदिर के किये दर्शन, 15 साल बाद उतर रहे हैं चुनावी मैदान में

सत्तारूढ़ दल ने मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य गोले को सोरेंग-चाकुंग सीट से टिकट नहीं दिया और तमांग ने खुद वहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। एसकेएम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से पाला बदलकर आए तीन नेताओं राजकुमारी थापा, सोनम वेनचुंगपा और पिनस्टो नामग्याल लेप्चा को भी क्रमशः रंगांग-यांगयांग, मार्टम-रुमटेक और दज़ोंगु सीटों से टिकट दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़