हिसार डीएसपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित होगी : Anil Vij

Anil Vij
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक अन्य शिकायत पर विज ने अंबाला छावनी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक ‘बूथ’ अध्यक्ष की कथित हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक, अंबाला को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को निर्देश दिया कि हिसार में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के एक अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाए।

विज ने यह भी निर्देश दिया कि अधिकारी को तुरंत दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने हिसार के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) को आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने तथा 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार विज ने अंबाला में उनके आवास पर मिलने आए लोगों की शिकायतें सुनीं। एक अन्य शिकायत पर विज ने अंबाला छावनी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक ‘बूथ’ अध्यक्ष की कथित हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक, अंबाला को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़