मोदी सिर्फ बड़े सपने दिखा रहे, गुजरात में माहौल कांग्रेस के पक्ष मेंः पवार

Situation In Gujarat Favourable To Congress: NCP Chief Sharad Pawar
[email protected] । Nov 16 2017 1:11PM

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि गुजरात में स्थिति कांग्रेस के पक्ष में है। पवार ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

गढ़चिरौली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि गुजरात में स्थिति कांग्रेस के पक्ष में है। पवार ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि गुजरात, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य है। पवार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी लोगों को केवल बड़े सपने दिखा रहे हैं। बुलेट ट्रेन परियोजना अस्तित्व में नहीं आएगी। नोटबंदी और जीएसटी जैसे निर्णयों के कारण अभी तक भाजपा के साथ खड़ा व्यापारी वर्ग उससे दूर होता जा रहा है। उनका क्रोध स्पष्ट दिख रहा है जो चुनावों में दिखेगा। गुजरात में स्थिति कांग्रेस के पक्ष में है।’’

पवार चार दिनों के लिए विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर हैं जिस दौरान वह किसानों से मुलाकात कर उनके मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वरिष्ठ नेता ने गुजरात में पार्टी के लिए जोरशोर से प्रचार करने को लेकर हाल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों को देखते हुए विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने का प्रयास किया जाएगा। पवार ने कहा, ‘‘लोगों का असंतोष आम चुनावों में दिखेगा।’’

राकांपा प्रमुख ने राज्य के गृह मंत्रालय की भी आलोचना की जिसके प्रमुख मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति संभालने में ‘‘विफल’’ रहने के लिए उन्होंने गृह विभाग की आलोचना की। सांगली पुलिस की हिरासत में डकैती के आरोपी की मौत की तरफ इशारा करते हुए पवार ने कहा, ‘‘गृह विभाग का प्रभार जिस व्यक्ति के पास है, वह राज्य में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने में विफल है। नागपुर जैसे शहर में हत्याएं हो रही हैं। यहां तक कि पुलिस भी हत्या कर रही है।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़