छह आरोपियों ने भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को आईएस में भर्ती करने की साजिश रची: एनआईए का आरोपपत्र

आरोपपत्र आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में महाराष्ट्र में कई छापों के दौरान जुलाई 2023 में पकड़े गए छह लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को दायर किया गया था।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हाल ही में यहां अदालत में दायर अपने आरोपपत्र में कहा है कि आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोग प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का सक्रिय रूप से समर्थन कर रहे थे और भोले-भाले मुस्लिम युवाओं के बीच इसकी विचारधारा का प्रचार कर रहे थे।
आरोपपत्र में कहा गया है कि आरोपियों ने भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की योजना बनाई थी। आरोपपत्र आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में महाराष्ट्र में कई छापों के दौरान जुलाई 2023 में पकड़े गए छह लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को दायर किया गया था।
इन छह लोगों की पहचान ताबिश सिद्दीकी, जुल्फिकार अली, शरजील शेख और आकिफ अतीक नाचन, जुबैर शेख और अदनानाली सरकार के रूप में हुई है। विशेष एनआईए न्यायाधीश ए. के. लाहोटी की अदालत में दायर किए गए 4000 पन्नों के आरोपपत्र में 16 संरक्षित गवाहों का जिक्र है।
अन्य न्यूज़












