Ajmer में मौलाना की हत्या के मामले में छह नाबालिग हिरासत में

murder
creative common

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छह नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। नाबालिगों का कहना है कि उन्होंने मौलाना को खाने की चीज में नींद की गोलियां दे दीं और देर रात लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

राजस्थान पुलिस ने अजमेर जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के मौलाना की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में छह नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मस्जिद के बच्चों ने यौन उत्पीड़न व अश्लील हरकतों से तंग आकर यह कदम उठाया।

अजमेर के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि हत्या के इस मामले में जांच आगे नहीं बढ़ने पर मौलाना के साथ रहने वाले छह नाबालिगों से पूछताछ की गई। बच्‍चों ने मौलाना की हत्या करने की बात कबूल की क्योंकि वह उनका यौन शोषण करता था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छह नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। नाबालिगों का कहना है कि उन्होंने मौलाना को खाने की चीज में नींद की गोलियां दे दीं और देर रात लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

बाद में, उन्होंने पुलिस को सूचित किया कि तीन नकाबपोश लोग मस्जिद में घुस गए और मौलाना पर हमला कर दिया। मौलाना मोहम्मद ताहिर (30) रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में मस्जिद में पढ़ाता था। उसकी 26 अप्रैल की रात हत्या कर दी गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़