बरेली में घर में आग लगने से छह लोगों की मौत

[email protected] । Apr 29 2016 3:05PM

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आज अलसुबह एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की जलकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आज अलसुबह एक घर में आग लग जाने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की जलकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शहर के थाना किला क्षेत्र के छावनी इलाके में काली धाम मंदिर के पास राजू कश्यप नामक व्यक्ति के घर में तड़के मोमबत्ती से आग लग गयी। राजू उस वक्त अपनी पत्नी के साथ एक विवाह समारोह में गया था और घर पर बच्चों को छोड़ गया था।

उन्होंने बताया कि सुबह पौने छह बजे के करीब जब आसपास धुआं फैला तो पड़ोस के लोग भाग कर राजू कश्यप के घर पहुंचे तो कमरे से लपटें निकलती देखीं। सूत्रों ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी और दरवाजा तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया, तब तक घर की खपरैल की छत गिर गयी। इस बीच, अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। अग्निशमन अधिकारी राधेश्याम यादव ने बताया कि घर के अंदर से छह शव बरामद हुए हैं। उनमें राजू की बेटियों सलोनी, संजना, भूरी और दुर्गा तथा भांजी महिमा और भांजा देबू के शव शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) समीर सौरभ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़