आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में छह साल के बच्‍चे की मौत

street dogs
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली देवी ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित होशियारपुर गांव का निवासी देव बुधवार शाम खेतों में खेल रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह जख्‍मी हो गया। उन्‍होंने बताया कि आसपास मौजूद लोग उसे नाजुक हालत में अस्‍पताल ले गये जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में छह साल के एक बच्‍चे की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली देवी ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित होशियारपुर गांव का निवासी देव (छह) बुधवार शाम खेतों में खेल रहा था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वह बुरी तरह जख्‍मी हो गया। उन्‍होंने बताया कि आसपास मौजूद लोग उसे नाजुक हालत में अस्‍पताल ले गये जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देवी ने बताया कि पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही है। घटना की सूचना नगर निगम के अधिकारियों को भी दे दी गई है और आवारा कुत्तों को हटाने की मांग की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़