दिल्ली में ई-बसों में अभी तक 89 हजार से ज्यादा लोगों ने की यात्रा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 28 2022 11:52AM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर 24 मई को रवाना की गई 150 ई-बसों में अभी तक 89 हजार से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की है। इस आशय का एक बयान सरकार ने शुक्रवार को जारी किया।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर 24 मई को रवाना की गई 150 ई-बसों में अभी तक 89 हजार से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की है। इस आशय का एक बयान सरकार ने शुक्रवार को जारी किया।
इसे भी पढ़ें: विश्वभर में महिलाओं की माहवारी जरूरतों को लेकर गंभीर हो रहीं सरकारें
दिल्ली सरकार ने 24 से 26 मई, तीन दिनों तक सभी ई-बसों में यात्रा नि:शुल्क करने की घोषणा की थी ताकि स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके। ई-बसों में कुल 89,801 यात्रियों ने यात्रा की जिनमें से 51.73 फीसदी पुरुष हैं और 7.31 फीसदी बस का स्टाफ है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़